गुड़ी पाड़वा के बाद गरीबों को मिलेगा आनंदाचा शिधा

Anandacha Shidha will be given to the poor after Gudi Padwa
गुड़ी पाड़वा के बाद गरीबों को मिलेगा आनंदाचा शिधा
यवतमाल गुड़ी पाड़वा के बाद गरीबों को मिलेगा आनंदाचा शिधा

डिजिटल डेस्क, यवतमाल, बीरेंद्र चौबे | गुड़ी पाड़वा का पर्व गरीब खुशी के साथ मना सकें इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आनंद का शिधा नामक किट देने की घोषणा की थी। लेकिन यह आनंद का शिधा गुड़ी पाड़वा यानी 22 के बजाए 26 मार्च के बाद ही मिलनेवाला है। यह जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी है। इस कारण कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा की हवा निकल गई है।  ज्ञात हो कि गरीबों को इस आनंद का शिधा के किट में एक किलो रवा, एक किलो चना  दाल, एक किलो शक्कर, एक किलो पामतेल जैसी चार वस्तुएं शामिल हैं जो मात्र 100 रुपए में मिलनेवाली हंै। लेकिन इसका नियोजन विलंब से किए जाने के कारण अचानक की गई घोषणा पर ठीक ढंग से अमल नहीं किया जा सका। यही कारण है कि जिन ठेकेदारों को यह आनंद का शिधा जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है, वह तैयार नहीं है। इसलिए 23 मार्च को शिधा की यह खेप ठेकेदार लोड करनेवाले हैं। उसके बाद 26 मार्च तक यह शिधा जिला आपूर्ति कार्यालय के गोदामों में पहुंचनेवाला है। वहां से यह शिधा राशन दुकानदारों को वितरित किया जाएगा जबकि गुड़ी पाड़वा 22 को है। चार दिन बाद यह किट मिलने से उसका लाभ मिलेगा या नहीं यह बता पाना मुश्किल है।
ठेकेदार के साथ संपर्क कर रहे हैं 

पवार, जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक 26 मार्च  तक जिले में आनंद के शिधा की किट आनेवाली है। इस बारे में संबधित ठेकेदार से संपर्क शुरू है। उसने बताया कि 23 मार्च को वह वाहनों में किट लोड करेगा। इसके बाद 26 तक यवतमाल जिले में यह किट सरकारी गोदामों में पहुंचनेवाली है। उसके बाद इसका वितरण राशन दुकानदारों को किया जाएगा। जिले में आनंद के शिधा किट के लाभार्थियों की संख्या 5 लाख 58 हजार 831 है। -सुधाकर


 

Created On :   22 March 2023 11:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story