गुढ़ी पाड़वा के बीस दिन बाद आनंद का राशन वितरित
डिजिटल डेस्क, अकोला. प्रदेश की शिंदे फडणवीस सरकार ने त्योहारों के दिनों में नागरिकों की सहायता के लिए सौ रूपए में चार वस्तुएं सरकारी राशन की दुकान से राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की थी। लेकिन नियोजन शून्यता तथा पूर्व नियोजन में कोताही के कारण दीपावली के समय घोषित ‘आनंदाचा शिधा’ दीपावली बीत जाने के बाद पंद्रह दिन देरी से उपभोक्ताओं तक पहुंच पाया था। 22 मार्च को संपन्न गुढ़ी पाडवा के अवसर पर कार्ड धारकों को दोबारा ‘आनंदाचा शिधा’ देने की घोषणा फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश सरकार ने की थी। तब लगा था कि इस बार नियोजन कर समय पर अर्थात 22 मार्च से पूर्व ‘आनंदाचा शिधा’ नागरिकों को उपलब्ध होगा। किंतु इस बार भी दीपावली पर्व की पुनरावृत्ति की गई और गुढ़ी पाडवा बीतने के बाद बीस दिन पश्चात अब यह राशन शहर की राशन दुकानों पर वितरित किया जा रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी राशन दुकानों में यह किट पहुंच नहीं पायी है। ऐसा ग्रामीण उपभोक्ताओं का आरोप है।
वितरित हो रही किट
‘आनंदाचा शिधा’ की किट में एक किलो चना दाल, एक लीटर पाम तेल, एक किलो शक्कर तथा एक किलो सूजी उपलब्ध कराई गई है। जो सौ रूपए में राशन कार्ड धारकों को दी जा रही है। पंचशील नगर खरप परिसर की राशन दुकान क्रमांक 87 के संचालक एस.बी.खंडारे की ओर से विगत दो दिनों से राशन कार्ड धारकों को यह किट बांटी जा रही है।
Created On :   13 April 2023 6:21 PM IST