सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में दिमाग की अनुरिस्म कॉयलिंग सुविधा शुरू

Anarchy coiling facility of the brain started in Super Specialty Hospital
सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में दिमाग की अनुरिस्म कॉयलिंग सुविधा शुरू
सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में दिमाग की अनुरिस्म कॉयलिंग सुविधा शुरू

लकवे के लिए न्यूरो इंटरवेंशन की सुविधा भी मिली, निजी अस्पतालों में लाखों रुपए होते थे खर्च

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के न्यूरो-रेडियोलॉजी तथा न्यूरोसर्जरी विभाग में अनुरिस्म कॉयलिंग की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अभी तक यह सुविधा मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में नहीं थी, मरीजों को इलाज के लिए महानगरों में जाना पड़ता था और  करीब 5 से 8 लाख का खर्च होता था। अब यह सुविधा सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में होने से गरीब मरीजों का इलाज संभव को गया है।
 अनुरिस्म खून की नस की बीमारी है। इस बीमारी में ब्रेन हेमरेज हो जाता है जो नस के कमजोर होने से, नस के फट जाने से होता है। यदि इलाज जल्दी नहीं हुआ तो इस बीमारी में दोबारा नस फटने का खतरा भी होता है, इसलिए इस बीमारी का तुरंत इलाज जरूरी है।  दिमाग खोलकर ऑपरेशन करने में जान का खतरा ज्यादा होता है। अनुरिस्म कॉयलिंग में कम खतरा होता है। यह ठीक वैसे कार्य करती है जैसे हार्ट अटैक में  एंजियोप्लास्टी होती है वैसे ही इसमें खून की कमजोर नस को कॉयल द्वारा ठीक कर दिया जाता है। पिछले 2 महीनों में इस तरह के कई मरीजों का इलाज सफलतापूर्वक न्यूरो रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर निष्ठा यादव,  न्यूरो सर्जन डॉक्टर अम्बुज कुमार और डॉक्टर केतन की टीम द्वारा किया जा चुका है। अभी तक सुपर स्पेशलिटी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में शकुंतला, रामावतार, अशोक पुरी और माया नामक मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। इस तरह की एक और बीमारी ब्रेन अटैक की होती है जिसमें खून की नस चोक हो जाती है व दिमाग में खून का संचार कम होने से लकवा की शिकायत हो जाती है। इस बीमारी में भी यदि जल्दी इलाज नहीं हो पाया तो जान का खतरा होता है व मरीज का लकवा ठीक नहीं होता है।  बिना ऑपरेशन के खून की चोक नस को ठीक किया जा सकता है, परन्तु यह 24 घंटे के अंदर होना जरूरी है। इस बीमारी के अभी तक दो मरीजों  का सफल ऑपरेशन हो चुका है। डीन डॉक्टर पीके कसार ने कहा की हम सरकार की मदद से मेडिकल कॉलेज  में अच्छी से अच्छी सुविधाएँ दे रहे हैं जो कि महानगरों में उपलब्ध सुविधाओं के समकक्ष  है, जिससे मध्य प्रदेश की जनता को महानगरों में जाने के लिए मजबूर न होना पड़े। 
 

Created On :   3 Jan 2020 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story