- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एडीजी की पत्नी की चेन खींचने वाले...
एडीजी की पत्नी की चेन खींचने वाले को पकड़ ले गई आंध्रा पुलिस

डिजिटल डेस्क सतना। पुरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहीं आंध्र प्रदेश के एडीजी राजीव त्रिवेदी की पत्नी के गले से 8 तोला सोने की चेन छीनने के 6 माह से फरार आरोपी सतीश उर्फ बीरू पिता राममनोहर सिंह (28) को आंध्रा पुलिस ने यहां मझगवां थाना क्षेत्र के नकैला गंाव से गिरफ्तार कर लिया। नईकुंडी थाने के इंस्पेक्टर इमाला कोड़प्पा के नेतृत्व में आंध्रा पुलिस की 4 सदस्यीय टीम 2 जनवरी को यहां पहुंची थी। मगर, बेहद शातिर आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था। अंतत: मझगवां पुलिस की मदद से आरोपी सतीश को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया,जब वो अपने नकैला स्थित घर पर पहुंचा। आरोपी के पास से खींची गई चेन भी बरामद कर ली गई है।
पहले से वारंगल पुलिस की पकड़ में हैं 2 आरोपी :--
पुलिस ने बताया कि तकरीबन 6 माह पहले आंध्र प्रदेश के एडीजी राजीव त्रिवेदी की पत्नी पुरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थीं। यात्रा के दौरान गुंटूर जिले में चलती ट्रेन में आरोपी सतीश उर्फ बीरू पिता राममनोहर सिंह निवासी नकैला थाना मझगवां (सतना), विजय उर्फ विज्जु गुप्ता और आशीष उर्फ मंजा पिता मोहन लाल गुप्ता दोनों निवासी सिटी कोतवाली टिकुरिया टोला (सतना) ने मिल कर 8 तोला सोने की चेन छीन ली थी और भाग गए थे। इनमें से यहां के टिकुरिया टोला निवासी विजय उर्फ विज्जु और आशीष उर्फ मंजा को जहां आंध्र की वारंगल पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया था,वहीं सतीश उर्फ बीरू पकड़ में नहीं आ रहा था।
सिर्फ 4 सदस्यीय है अंतराज्यीय गैंग :-----
चलती ट्रेनों में चेन स्नेचिंग में माहिर इस अंतरराज्यीय गिरोह में कुल 4 सदस्य थे। इनमें से एक आरोपी मनोज गोस्वामी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सोहावल का रहने वाला है। इस आरोपी को चेन स्नेचिंग की दूसरी वारदात में भोपाल पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। यहां की रेल पुलिस के मुताबिक आंध्रा पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपियों के खिलाफ सतना समेत प्रदेश के विभिन्न जीआरपी थानों में 20-20 से भी ज्यादा अपराध दर्ज हैं। इन पर रेल पुलिस बढ़ते दबाव के कारण आरोपी उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में सक्रिय हो गए थे। इन आरोपियों की तलाश के लिए आंध्रा और महाराष्ट्र पुलिस इससे पहले भी कई बार सतना आ चुकी है
Created On :   5 Jan 2020 7:18 PM IST