- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को दिए...
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को दिए एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन - राज्यसभा सांसद के जन्मदिन पर किए सेवा कार्य

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के जन्मदिन पर लीगल सेल कांग्रेस के सत्येंद्र ज्योतिषी द्वारा छठवीं कक्षा की छात्रा साक्षी यादव और पाँचवीं कक्षा के छात्र ओम यादव को ऑनलाइन शिक्षा के लिए एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन दिए। सत्येन्द्र ने बताया कि श्री तन्खा का निर्देश था कि उनके जन्मदिन पर सिर्फ गरीब छात्रों और जरूरतमंदों की मदद की जाए।
मास्क, सेनिटाइजर व दवाएँ वितरित कीं- युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समर्थ अवस्थी, विक्रम सिंह, विकास पटैल, मुन्ना पटैल, बिज्जू पटैल ने श्री तन्खा के जन्मदिन पर सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में मास्क, सेनिटाइजर और दवाओं का वितरण किया।
ग्लूकोमीटर प्रदान किए - आरिफ बेग, आसिफ कुरैशी, पलाश यादव, राहुल बघेल, अमित केवट ने मेडिकल के डीन डॉ. दीपक कसार और डॉ. संजय भारती को सम्मानित कर 20 ग्लूकोमीटर व 25 स्ट्रिप मेडिकल प्रबंधन को प्रदान की।
Created On :   22 Sept 2020 6:09 PM IST