कश्मीर में सिख समाज की बच्चियों के धर्मांतरण को लेकर सिख समाज में आक्रोश

Anger in Sikh society over conversion of girls of Sikh society in Kashmir
कश्मीर में सिख समाज की बच्चियों के धर्मांतरण को लेकर सिख समाज में आक्रोश
कश्मीर में सिख समाज की बच्चियों के धर्मांतरण को लेकर सिख समाज में आक्रोश

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  कश्मीर में सिख समाज की बच्चियों के धर्मांतरण के मामले में शहर के सिख समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में बुधवार को जबलपुर सिक्ख संगत (रजि.) एवं  सिक्ख यूथ एसोसिएशन के प्रतिनिधि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मिले और प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें कश्मीर में सिख समाज की बच्चियों के साथ धर्मांतरण एवं अत्याचार पर रोष व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की गई है, साथ ही यह माँग भी रखी गई कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।  इसके साथ ही देश में उप्र की तरह धर्मांतरण विरोधी बिल लाने की माँग भी रखी गई ताकि कोई भी बिना माता-पिता की सहमति एवं प्रशासन की जानकारी के बिना धर्मांतरण न करा सके। इस अवसर पर  मंजीत सिंघ नानरा, अजीत सिंघ, दलवीर सिंघ जस्सल, हरजोत सिंघ बॉबी, सरबजीत सिंघ रील, प्रितपाल सिंघ कुक्की, हरविंदर सिंघ आदि उपस्थित थे। 
कोई भी व्यक्ति सर्प से तभी तक डरता है जब तक की वह उसको पकडऩे का हुनर नहीं जानता है । एक बार हुनर सीख लिया फिर वह उसे पकडऩे की कोशिश करने लगता है । मैने सर्प पकडऩा सीख लिया है और अब सर्प की पूंछ मेरे हाँथ में है । मुझे अब सिर्फ उसकी हर हरकत पर नजर रखना है । सावधानी पूर्वक इसे मै अपनी टिपारी में रख सकता हूं । 

Created On :   1 July 2021 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story