प्लाट नहीं बेचने से नाराज सरहंगों ने पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

Angered by not selling the plot, the gangsters beat the young man to death by beating him
प्लाट नहीं बेचने से नाराज सरहंगों ने पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट
प्लाट नहीं बेचने से नाराज सरहंगों ने पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत लालपुर में प्लाट हासिल करने के लिए तीन सरहंगों ने घर से बुलाकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।  इस सनसनी खेज घटना पर पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि मनसुख लाल कुशवाहा ने कुछ समय पूर्व गणेश पाठक से आवासीय भूखंड खरीदा था,जिस पर नरेन्द्र चौरसिया, वीरेन्द्र चौरसिया और लालजी चौरसिया की भी नजर थी। तीनों ही सरहंग इस प्लाट को किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहते थे, उन्होंने अपने मंसूबे पूरे करने के लिए मनसुख और उसके बेटे विनोद कुशवाहा 30 वर्ष को कई बार धमकाया भी था। रविवार रात को अपनी बात मनवाने के लिए बहाने से मिलने के लिए बुला लिया मगर जब उसने बात नहीं मानी तो लाठी-डंडों से जमकर पीटा और मरणासन्न हालत में देर रात घर के बाहर फेंककर भाग गए। यह बात पता चलने पर युवक को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया,मगर हालत नहीं सुधरी तो सोमवार सुबह जिला अस्पताल ले आए। यहां पर उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। तब एसआई अजय शुक्ला ने मर्ग पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया तो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमें गांव से फरार हुए आरोपियों की तलाश में रवाना कर दी गई हैं।
 

Created On :   11 Aug 2020 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story