- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रेमिका की आत्महत्या मामले में...
प्रेमिका की आत्महत्या मामले में कार्रवाई न होने से नाराज बीड के युवक ने मंत्रालय में लगाई छलांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुष्कर्म चलते प्रेमिका की आत्महत्या के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज बीड जिले के एक युवक ने मंत्रालय की छठीं मंजिल से छलांग लगा दी। हालांकि मंत्रालय की दूसरी मंजिल पर सुरक्षा जाली लगी हुई है इसलिए युवक को किसी तरह की चोट नहीं आई। युवक को पुलिस पहले जांच के लिए अस्पताल ले गई और उसकी जांच कराई बाद में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है। युवक का नाम बापू नारायण मोकाशी है वह बीड़ जिले के आष्टी तालुका स्थित पारगाव जोगेश्वरी गांव का रहने वाला है।
मोकाशी की प्रेमिका ने तीन साल पहले आत्महत्या कर ली थी। उसका दावा है कि उसकी प्रेमिका ने दुष्कर्म के बाद आत्महत्या की थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। वह लगातार प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है लेकिन उसकी मांग नजरअंदाज की जा रही है।युवक के मुताबिक उसने कार्रवाई के लिए तत्कालिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अब तक 4 पत्र लिखे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए उन्हें मंत्रालय से कूदकर अधिकारियों का ध्यान अपनी मांग की ओर खींचने की कोशिश की। जाली पर गिरने के बाद मोकाशी जोर जोर से चिल्लाकर अपनी बात रखने लगा जिसके बाद वहां तमाशबीनों की भीड़ जुट गई साथ ही मंत्रालय में मौजूद पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे और उसे समझा बुझाकर जाल से निकल कर आने के लिए तैयार किया। इसके बाद उसे एहतियातन जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। इसके बाद उसे पुलिस स्टेशन लाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी मंत्रालय में आत्महत्या की कोशिश की कई वारदातों के बाद वहां सुरक्षा जाली लगा दी गई है।
Created On :   17 Nov 2022 9:43 PM IST