पत्नी की दूसरी शादी से नाराज आरोपी ने सास के साथ की गंदी हरकत और बेरहमी से मार डाला

Angry accused did dirty acts with mother-in-law and brutally killed her
पत्नी की दूसरी शादी से नाराज आरोपी ने सास के साथ की गंदी हरकत और बेरहमी से मार डाला
क्रूरता की हद पार पत्नी की दूसरी शादी से नाराज आरोपी ने सास के साथ की गंदी हरकत और बेरहमी से मार डाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्नी का पता न बताने से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी सास के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने महिला के गुप्तांगों में बांस डाल दिया था। यही नहीं शरीर के भीतर से उसके अंग खींच लिए थे। महिला की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन नए खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक दुष्कर्म) भी जोड़ दी है। आरोपी चेन स्नेचिंग के आरोप में तीन साल की सजा काटने के बाद इसी साल एक सितंबर को जेल से छूटा था। 

Neighbor Murdered In A Dispute Over Goat Entering The Field - खेत में बकरी  घुसने के विवाद में पड़ौसी की हत्या | Patrika Newsआरोपी अपनी सास के घर पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने किसी और से शादी कर ली है और वह गर्भवती भी है। आरोपी पत्नी के पास गया और उससे अपने पति को छोड़ने को कहा। अगले दिन आरोपी फिर पत्नी के घर पहुंचा, तो वह कहीं और जा चुकी थी। इससे नाराज आरोपी ने सास से पत्नी के ठिकाने के बारे में पूछा, तो उसने बताने से इनकार कर दिया। इससे नाराज आरोपी ने टाइल्स सिर पर वार कर महिला को जख्मी किया और फिर उसे चाकू मारा। आरोपी यहीं नहीं रुका और उसने महिला के गुप्तागों के साथ हैवानियत की। छानबीन में जुटी पुलिस ने बाद में आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 14 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। 

Created On :   13 Sept 2021 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story