अस्पताल कर्मी के अभद्र व्यवहार से नाराज़ रक्तदाताओं ने किया एल्गिन का घेराव

रक्तदान करने गए व्यक्ति के साथ अभद्रता अस्पताल कर्मी के अभद्र व्यवहार से नाराज़ रक्तदाताओं ने किया एल्गिन का घेराव

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एल्गिन अस्पताल में रक्तदाता के साथ अभद्रता का मामला सामने आने के बाद शहर के विभिन्न रक्तदाता संगठनों के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे बड़ी संख्या में रक्तदाता एकत्रित हुए और रक्त दाताओं के साथ लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया। रक्त सेवकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और अस्पताल का घेराव किया। रक्त सेवकों का कहना था कि विपरीत परिस्थितियों में भी रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को अस्पताल कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिलता वहीं उन पर दलाली के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। जिससे रक्त सेवकों का मनोबल गिर रहा है। बुधवार की रात एक रक्तदाता से टेक्नीशियन द्वारा अभद्रता किए जाने के बाद मामला और गरमा गया। जिसे लेकर रक्त सेवकों ने प्रदर्शन किया और प्रबंधन से कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन कर रहे रक्तदान सेवक सरबजीत सिंह नारंग का कहना था कि रक्त सेवक दिन-रात लोगों की मदद करने तत्पर रहते हैं, इसके बाद भी ब्लड बैंक के स्टाफ का सहयोग नहीं मिलता। बीती रात हुई घटना के बाद हम सभी रक्त सेवकों ने निर्णय लिया है कि जब तक दोषी पर कार्रवाई नहीं होती तब तक रक्तदान नहीं करेंगे। इस मौके पर सभी रक्त सेवकों ने अधीक्षक को शिकायत पत्र भी सौंपा। इस मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके खरे का कहना है कि कल रात हुई घटना की जानकारी मिली है जिसमें रक्तदाता से दुव्र्यवहार किए जाने की शिकायत है। दोनों पक्षों की बात सुनी गई है अगर टेक्नीशियन इसमें दोषी हैं तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्रवाई की जाएगी।
 

Created On :   26 Aug 2021 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story