मारपीट से नाराज चालकों ने गोराबाजार थाने के सामने किया प्रदर्शन 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सड़क पर अड़ा दीं दो मेट्रो बसें, लगा लंबा जाम मारपीट से नाराज चालकों ने गोराबाजार थाने के सामने किया प्रदर्शन 

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र में दौड़ने वाली मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0733 के ड्राइवर सरताज खान व कंडक्टर रंजन अहिरवार के साथ निजी बस ऑपरेटरों ने मारपीट कर दी। विरोध जताते हुए थाने के सामने ही सड़क के दोनों ओर मेट्रो बस खड़ी कर दीं व पीड़ित पक्ष ने प्रदर्शन किया। इस दौरान घंटों जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गुरुवार की शाम करीब 4 बजे सड़क के दोनों ओर मेट्रो बस आड़ी खड़ी होने से अचानक जाम लग गया। पता करने पर मालूम हुआ कि मेट्रो बस के ड्राइवर व कंडक्टर से निजी बस ऑपरेटरों ने मारपीट की थी। इसी कारण ड्राइवरों ने मेट्रो बस खड़ी कर दीं। मौके पर पहँुची पुलिस ने इन मेट्रो बसों को जब अलग करवाया, तब कहीं जाकर पुन: आवागमन शुरू हो सका। 

बरगी रूट को लेकर हुई थी मारपीट

जेसीटीएसएल से जुड़े अधिकारियों की मानें तो बरगी रूट को लेकर निजी बस ऑपरेटर और मेट्रो बस ऑपरेटरों के बीच तनातनी चल रही है। इसी के चलते मारपीट की यह घटना सामने आई है। थाना प्रभारी विजय परस्ते का कहना है कि  थाने के सामने मेट्रो बस आड़ी खड़ी हो गईं थीं, इसकी प्रमुख वजह बसों की टाइमिंग है। मेरे संज्ञान में बात तो आई है लेकिन निजी बस ऑपरेटर व मेट्रो बस कंडक्टर-ड्राइवरों की शिकायत गौर चौकी में दी गई है। 


 

Created On :   23 Dec 2022 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story