नाराज नर्सेस ने दिया धरना- आज से 2 घंटे बंद रखेंगी काम

Angry nurses staged a sit-in - will keep work closed for 2 hours from today
नाराज नर्सेस ने दिया धरना- आज से 2 घंटे बंद रखेंगी काम
नाराज नर्सेस ने दिया धरना- आज से 2 घंटे बंद रखेंगी काम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में सोमवार को नर्सेस के प्रदर्शन का 6वाँ दिन था। सरकार और प्रशासन द्वारा माँगों पर कोई प्रतिक्रिया न देने पर नाराज नर्सेस ने धरना दिया। बैनर, पोस्टर्स और अन्य माध्यमों से अपना विरोध दर्ज किया। एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष हर्षा सोलंकी ने सरकार के रवैये पर कहा कि 10 सूत्रीय माँगों पर सरकार ने जल्द निर्णय नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। वहीं आज से 2 घंटे काम बंद हड़ताल की जाएगी। 
कार्रवाई करे सरकार
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस भेजकर कहा है कि हड़ताली नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 
दिवंगत नर्सों के परिजनों को मुआवजा दिलाने याचिका दायर 
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने कोरोना काल में दिवंगत नर्सों के परिजनों को मुआवजा और अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने की माँग को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में याचिका दायर की है। यह याचिका अधिवक्ता प्रभात यादव की ओर से दायर की गई है।
 

Created On :   15 Jun 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story