पत्नी ने साथ चलने से मना किया तो नाराज़ दामाद ने की सास की पिटाई ,मौत

Angry son-in-law beat up mother-in-law when wife refuses to move along
पत्नी ने साथ चलने से मना किया तो नाराज़ दामाद ने की सास की पिटाई ,मौत
पत्नी ने साथ चलने से मना किया तो नाराज़ दामाद ने की सास की पिटाई ,मौत

डिजिटल डेस्क सतना। पत्नी के ससुराल जाने से इंकार करने पर युवक ने उसकी वृद्ध मां की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अहिरान मोहल्ला, बजरहा टोला निवासी कमला सोधिया पति स्वर्गीय गंगा प्रसाद सोधिया 80 वर्ष की बेटी पूनम 28 वर्ष का विवाह कई वर्ष पूर्व शिवम उर्फ शिवकुमार वर्मन पुत्र शारदा प्रसाद 30 वर्ष निवासी चिरहुला थाना सिविल लाइन जिला रीवा के साथ हुआ था, लेकिन कुछ दिन बाद से ही नशे का आदी युवक आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। उसकी हरकतों से परेशान होकर पूनम अंतत: फरवरी के पहले हफ्ते में मायके आ गई, तब 8 तारीख को आरोपी शिवम उसे वापस ले जाने के लिए बजरहा टोला आया और यहीं रूक गया। अगले दिन पूनम अपने भतीजे के साथ मजदूरी करने चली गई, तब दोपहर लगभग ढाई बजे आरोपी ने  सास कमला के साथ मारपीट करते हुए चूल्हे की राख में मुंह दबा दिया और फिर लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार करने लगा। इसी बीच वृद्धा का नाती कन्हैयालाल वर्मन 22 वर्ष खाना लेने आ गया, जिसे देखकर आरोपी भाग निकला। नाती ने तुरंत ही यह खबर परिजनों को दी और घायल कमला को ऑटो से जिला अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे उसकी सांसें थम गईं। चौकी पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराते हुए शव घर वालों को दे दिया।
आरोपी को पुलिस ने पकड़ा 
घटना के दिन कन्हैयालाल की शिकायत पर आरोपी शिवम के खिलाफ धारा 294, 323, 324 और 506 का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया था। एमएलसी रिपोर्ट मिलने पर धारा 307 बढ़ाते हुए मंगलवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इस मामले में जिला अस्पताल से मर्ग-डायरी मिलते ही हत्या की धारा भी जोड़ दी जाए
 

Created On :   12 Feb 2020 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story