प्रेमसंबंधों को लेकर फटकार से नाराज बेटे ने ली मां की जान

Angry son took his mothers life due to reprimand for love affairs
प्रेमसंबंधों को लेकर फटकार से नाराज बेटे ने ली मां की जान
वारदात प्रेमसंबंधों को लेकर फटकार से नाराज बेटे ने ली मां की जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चचेरी बहन से प्रेम संबंधों को लेकर फटकार लगाने से नाराज होकर एक 29 वर्षीय व्यक्ति ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी मां की गला घोटकर जान ले ली। वारदात ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में हुई। दरअसल आरोपी की प्रेमिका उसकी बुआ की बेटी है इसलिए मां दोनों के संबंधों का विरोध कर रही थी। आरोपी ने मां की मौत को हादसा साबित करने की कोशिश की लेकिन छानबीन में हत्या की पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी और उसकी 30 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लड़की अपने प्रेमी के साथ ही उसके घर में रहती थी। इसी दौरान उसके उसके अपने चचेरे भाई से प्रेम संबंध बन गए। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन मां को इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध करना शुरू किया इसके बाद परिवार में अक्सर विवाद होता रहता था। 

नारपोली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर मदन बल्लाल के मुताबिक मंगलवार को भी इसी बात को लेकर मां-बेटे में विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने प्रेमिका की मदद से बेल्ट से मां का गला घोंटकर जान ले ली। इसके बाद दोनों ने दावा किया कि हादसे में महिला की मौत हो गई। परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ के बाद पुलिस को घर में चल रहे कलह की जानकारी मिली। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।   

 

Created On :   21 Sept 2022 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story