दादी से नाराज होकर घर से भागी नाबालिग अंंतत: परिजनों के हवाले - टीटीई की सक्रियता से सतना में आरपीएफ की कामयाबी

Angry with grandmother, ran away from home and finally handed over to family
दादी से नाराज होकर घर से भागी नाबालिग अंंतत: परिजनों के हवाले - टीटीई की सक्रियता से सतना में आरपीएफ की कामयाबी
दादी से नाराज होकर घर से भागी नाबालिग अंंतत: परिजनों के हवाले - टीटीई की सक्रियता से सतना में आरपीएफ की कामयाबी

डिजिटल डेस्क सतना। अपनी दादी से नाराज होकर घर से भागी 11 साल की एक नाबालिग बालिका को यहां ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस से उतार कर आरपीएफ की एक टीम ने बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में पिता के हवाले कर दिया। बालिका ने आरपीएफ को बताया कि वह दादी से नाराज होकर वह अपने मामा के घर सूरत जा रही थी। बताया गया है कि आरपीएफ को यह सफलता ट्रेन के एस-7 कोच के टीटीई की सक्रियता के कारण मिली। 
मामा के घर जा रही थी सूरत 
बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के इटवा की रहने वाली नाबालिग बालिका दादी से नाराज होकर 18 अगस्त को स्टेशन पहुंची। स्टेशन से गांव की दूरी महज 4 किलोमीटर है। वह छपरा से चलकर सूरत की ओर जाने वाली  ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या- 09046) के एस-7 कोच की बर्थ नंबर-7 पर बैठ गई। कोच के टीटीई ने टिकट चेकिंग के दौरान पाया कि नाबालिग बालिका अकेले  ही यात्रा कर रही है। उसके पास टिकट भी नहीं है। टीटीई ने इस आशय का मैसेज छिवकी की आरपीएफ पोस्ट को दिया लेकिन तब तक टे्रन स्टेशन छोड़ चुकी थी। 
छिवकी से सतना आरपीएफ को इस आशय का मैसेज मिलते ही  सब इंस्पेक्टर शिशिर कुमार, आरक्षक इंद्रराज यादव और आरक्षक विनय यादव ने ट्रेन को अटेंड कर चेक किया तो एस-7 कोच की बर्थ नंबर-7 पर बालिका मिल गया। उसे सतना में उतार कर पूछताछ की और परिजनों को यहां बुला लिया गया।
 

Created On :   20 Aug 2020 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story