- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अनिल बोंडे ने कहा - भाऊ और भाई में...
अनिल बोंडे ने कहा - भाऊ और भाई में किसी एक की हार होगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनाव में जीत से उत्साहित भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद अनिल बोंडे ने विधान परिषद चुनाव के नतीजों को लेकर नई भविष्य वाणी की है। बुधवार को बोंडे ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में राकांपा के उम्मीदवार एकनाथ खडसे और कांग्रेस उम्मीदवार भाई जगताप में से किसी एक प्रत्याशी की हार होगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार प्रसाद लाड़ समेत पांचों प्रत्याशी जीतेंगे। लेकिन भाऊ और भाई में से कोई एक को चुनाव में हार मिलेगी। उल्लेखनीय है कि खडसे को भाऊ के रूप में संबोधित किया जाता है। जबकि कांग्रेस नेता जगताप को भाई के नाम से जाना जाता है। विधान परिषद की 10 सीटों के चुनाव के लिए 20 जून को मतदान होगा। विधान परिषद में भाजपा ने 5, राकांपा ने 2, कांग्रेस ने 2 और शिवसेना ने 2 उम्मीदवार उतारे हैं। 10 सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इससे पहले बोंडे ने राज्यसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले कहा था कि शिवसेना के उम्मीदवार संजय राऊत और संजय पवार में से किसी एक संजय की हार होगी। जिसके बाद राज्यसभा चुनाव परिणाम में शिवसेना उम्मीदवार पवार हार गए थे।
Created On :   15 Jun 2022 9:58 PM IST