- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अनिल देशमुख - मुझे झूठे मामले में...
अनिल देशमुख - मुझे झूठे मामले में जेल भेजने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मुझे झूठे आरोपों में 14 महीनों तक जेल में रखने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राऊत ने देशमुख से उनके वरली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में देशमुख ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि के बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे की गवाही के आधार पर मुझे झूठे आरोपों में 14 महीने तक जेल में रखा गया था। बाम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मेरे खिलाफ लगे आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। अदालत ने यह भी कहा है कि वझे के दावों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। इसलिए मुझे एक साल से ज्यादा समय तक जेल में रखने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
देशमुख ने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने मुझ पर 100 करोड़ रुपए वसूली के आरोप लगाए थे। उनके आरोपों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुझे गिरफ्तार किया था। लेकिन ईडी ने आरोप पत्र में केवल 1 करोड़ 71 लाख रुपए का उल्लेख किया था। वहीं सिंह ने चांदीवाल समिति के समक्ष हलफनामा दाखिल करके कहा था कि मैंने सुनी सुनाई बातों के आधार पर देशमुख के खिलाफ आरोप लगाए थे। मेरे पास आरोपों को लेकर कोई सबूत नहीं हैं।
शरद पवार के नेतृत्व में मोदी से करेंगे मुलाकात: राऊत
जबकि शिवसेना सांसद राऊत ने कहा कि मनी लांड्रिंग कानून का दुरुपयोग करके देशमुख को ईडी ने गिरफ्तार किया था। लेकिन ईडी और देशमुख की गिरफ्तारी के सूत्रधार के खिलाफ भविष्य में कार्रवाई जरूर होगी। मनी लांड्रिंग कानून को आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाया गया है। लेकिन इस एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है। राऊत ने कहा कि मनी लांड्रिंग कानून के दुरुपयोग को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में विपक्ष का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा। हम लोग संसद में भी इस मामले को उठाएंगे। राऊत ने कहा कि देशमुख 30 सालों से भी अधिक समय से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में हैं। उनका सार्वजनिक जीवन बेदाग रहा है। उल्लेखनीय है कि देशमुख बीते 28 दिसंबर को भ्रष्टाचार और 100 करोड़ रुपए की अवैध वसूली मामले में आर्थर रोड जेल से रिहा हुए थे।
Created On :   30 Dec 2022 8:35 PM IST