सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए अनिल देशमुख

Anil Deshmukh admitted to hospital after chest pain
सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए अनिल देशमुख
तबियत बिगड़ी सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए अनिल देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता अनिल देशमुख को सीने में दर्द, उच्च रक्तचाप और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देशमुख को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। देशमुख फिलहाल मनी लांडरिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। 
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक देशमुख अनियंत्रित रक्तचाप और सीने में दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्हें स्ट्रेस थैलियम हार्ट टेस्ट के लिए 25 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 72 वर्षीय देशमुख ने इसी महीने अदालत में अर्जी देकर निजी अस्पताल में कंधे की सर्जरी की इजाजत मांगी थी लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी अस्वीकार करते हुए उन्हें सरकारी जेजे अस्पताल में इलाज कराने को कहा था। बता दें कि देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल नवंबर महीने में मनी लांडरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इससे पहले मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटाए जाने के बाद परमबीर सिंह ने देशमुख पर मुंबई के रेस्टारेंट और बारों से हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली करवाने का आरोप लगाया था। मामले में अदालत के निर्देश के बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच कर देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की जिसके चलते देशमुख को गृहमंत्री का पद छोड़ना पड़ा। 

Created On :   27 May 2022 2:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story