अनिल देशमुख पर लगा 50 हजार का जुर्माना, चांदीवाल कमेटी के सामने सुनवाई टालने पर हुई कार्रवाई 

Anil Deshmukh fined 50 thousand, action taken for postponing hearing before Chandiwal Committee
अनिल देशमुख पर लगा 50 हजार का जुर्माना, चांदीवाल कमेटी के सामने सुनवाई टालने पर हुई कार्रवाई 
मुंबई अनिल देशमुख पर लगा 50 हजार का जुर्माना, चांदीवाल कमेटी के सामने सुनवाई टालने पर हुई कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए पूर्व न्यायमूर्ति चांदिवाल की अध्यक्षता में गठित चांदिवाल कमेटी ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। कमेटी ने देशमुख के वकील की कानूनी टीम की ओर से मामले की सुनवाई टालने की मांग करने पर यह जुर्माना लगाया है। कमेटी ने देशमुख को जुर्माने की रकम कोरोना के लिए बनाए गए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्देश दिया है। यह पहला मौका नहीं जब कमेटी ने देशमुख पर जुर्माना लगाया है। इसके पहले भी कमेटी ने सुनवाई को टालने के लिए देशमुख पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। देशमुख फिलहाल मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में अर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में है। वहीं एंटीलिया मामले में वाझे भी न्यायिक हिरासत में है। इससे पहले मंगलवार को बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे व देशमुख को कमेटी के सामने जिरह के लिए पेश किया गया। देशमुख के वकील की ओर से वाझे से जिरह जारी है। लेकिन इस दौरान देशमुख की कानूनी टीम से जुड़े वकील की ओर से कमेटी से सुनवाई टालने का आग्रह किया गया। क्योंकि वाझे से जिरह करनेवाले वरिष्ठ वकील उपलब्ध नहीं थे। इसलिए कमेटी ने देशमुख पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और मामले की सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी। अब बुधवार को वाझे से जिरह की जाएगी।  मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इन आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार ने पूर्व न्यायमूर्ति के.यू. चांदिवाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। 


 

Created On :   21 Dec 2021 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story