- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पांच समन के बाद ईडी के सामने पहुंचे...
पांच समन के बाद ईडी के सामने पहुंचे अनिल देशमुख, उठाया सवाल- परमबीर सिंह अब कहां

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों के जवाब देने उसके दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचे। ईडी ने इससे पहले देशमुख को पांच बार समन भेजकर पूछताछ का लिए बुलाया था लेकिन खराब स्वास्थ्य, कोरोना संक्रमण का डर, अदालती कार्रवाई आदि के बहाने देशमुख जांच एजेंसी के सामने पेश होने से बचते रहे थे। ईडी देशमुख की तलाश में उनके कुछ ठिकानों पर छापेमारी भी कर चुकी है। दोपहर 12 बजे के करीब देशमुख अपने वकील के साथ ईडी ऑफिस पहुंचे। खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी।
उनके साथ एक और व्यक्ति मौजूद था। कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट ने मामले मेंसमन और गिरफ्तारी से राहत पाने की कोशिश वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी और जमानत के लिए विशेष अदालत में जाने की सलाह दी थी। ईडी के सामने हाजिरी लगाने से पहले देशमुख ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ जगह गलत खबरें चल रहीं थीं कि वे ईडी को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईडी का जब भी समन आया मैंने उन्हें लिखित रूप से बताया कि हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में मेरी याचिका पर सुनवाई चल रही है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद मैं खुद ईडी के ऑफिस में आऊंगा। इसके बावजूद ईडी समन भेजती रही। छापेमारी के दौरान भी मैंने ईडी को पूरा सहयोग किया। अधिकारियों के सामने बयान और दस्तावेज दिए। सीबीआई के सामने भी दो बार पेश हुआ। अभी भी मेरी याचिका सुप्रीमकोर्ट में है लेकिन इसकी सुनवाई में वक्त लगेगा। इसलिए मैं खुद ईडी ऑफिस में आया हूं।
मुझ पर आरोप लगाने वाले परमबीर सिंह अब कहां?
देशमुख ने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पैसों के बारे में मुझ पर आरोप लगाए थे। लेकिन आरोप लगाने वाले परमबीर सिंह आज कहां हैं। देशमुख ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब की तरह है और मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।बता दें कि आईपीएस सिंह ने देशमुख पर मुंबई के बीयर बारो से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने मामले की प्राथमिक छानबीन कर एफआईआर दर्ज की है। संतोष जगताप नाम के एक बिचैलिए को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था। सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
Created On :   1 Nov 2021 9:04 PM IST