ईडी ने कराई अनिल देशमुख के स्वास्थ्य की जांच, पूरी तरह फिट हैं

Anil Deshmukhs health checked, he is completely fit
ईडी ने कराई अनिल देशमुख के स्वास्थ्य की जांच, पूरी तरह फिट हैं
 मनी लांड्रिंग ईडी ने कराई अनिल देशमुख के स्वास्थ्य की जांच, पूरी तरह फिट हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार को स्वास्थ्य परीक्षण कराया। ईडी अधिकारी उन्हें लेकर दोपहर 12 बजे ईडी कार्यालय से सरकारी जेजे अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक सभी जरूरी परीक्षण किए और 71 वर्षीय देशमुख को पूरी तरह स्वस्थ पाया। इसके बाद उन्हें फिर से ईडी के ऑफिस में ले जाया गया। इससे पहले गिरफ्तारी के बाद और कोर्ट में पेशी से पहले भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था। देशमुख के साथ मौजूद उनके वकील इंदरपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अदालत के आदेश के मुताबिक मैं अनिल देशमुख से पूछताछ के दौरान मौजूद रहने के लिए पहुंचा हूं। देशमुख के स्वास्थ्य की जांच की गई वे ठीक हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख पर वाझे के जरिए बीयरबारो से हर महीने 100 करोड़ रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। इसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने भी मनी लांडरिंग का मामला दर्ज किया है। ईडी का दावा है कि 27 कंपनियों की मदद से उगाही के पैसे देशमुख परिवार के ट्रस्ट तक पहुंचाए गए। ईडी कई महिनों से देशमुख को तलाश रही थी। हाईकोर्ट से राहत पाने में नाकाम रहे देशमुख आखिरकार पांच समन के बाद सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए थे। करीब 13 घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट में पेशी के बाद देशमुख 6 नवंबर तक ईडी हिरासत में भेजे गए हैं।  

 

Created On :   5 Nov 2021 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story