अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत बढ़ी, आर्थर जेल में ही होगा रहना

Anil Deshmukhs judicial custody extended, Arthur will remain in jail
अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत बढ़ी, आर्थर जेल में ही होगा रहना
मनी लांड्रिंग केस अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत बढ़ी, आर्थर जेल में ही होगा रहना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनी लांड्रिंग के मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। देशमुख की न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो रही थी। इसे देखते हुए न्यायाधीश ने पूर्व गृहमंत्री देशमुख की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। देशमुख को फिलहाल मुंबई के आर्थर जेल में ही रहना पड़ेगा। अब तक देशमुख की ओर से जमानत आवेदन दायर किए जाने की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। इससे पहले कोर्ट ने देशमुख को पहली बार 15 नवंबर न्यायिक हिरासत में भेजा  था। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ के बाद  देशमुख को दो नवंबर गिरफ्तार किया था। 


 

Created On :   29 Nov 2021 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story