अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

Anil Deshmukhs judicial custody extended by 14 days
अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी
मनी लांड्रिग मामला अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिग मामले में जेल में बंद राज्य के पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। आर्थर रोड जेल में बंद देशमुख को हिरासत खत्म होने के बाद मंगलवार को विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया जहां उनकी न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। कुछ दिनों पहले ही देशमुख जेल में चक्कर आने और सीने में दर्द की शिकायत के बाद बाद गिर पड़े थे जिसके बाद उन्हें जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उन्हें फिर जेल भेज दिया गया था। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के बारों और रेस्त्रां से हर महीने 100 करोड़ रुपए की जबरन वसूली का आरोप लगाया था। इस मामले में देशमुख को ईडी ने पिछले साल नवंबर महीने में गिरफ्तार किया था। 
 

Created On :   30 Aug 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story