अनिल परब ने कहा- विधायक रवि राणा दूसरी पार्टी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, नवनीत बोलीं- मुझे रोककर दिखाएं

Anil Parab said- MLA Ravi Rana is reading the script of another party
अनिल परब ने कहा- विधायक रवि राणा दूसरी पार्टी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, नवनीत बोलीं- मुझे रोककर दिखाएं
निशाना अनिल परब ने कहा- विधायक रवि राणा दूसरी पार्टी की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, नवनीत बोलीं- मुझे रोककर दिखाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती देने वाले अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा पर शिवसेना ने हमला बोला है। शिवसेना नेता तथा प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि विधायक रवि और उनकी पत्नी व अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा दूसरी पार्टी का स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। परब का इशारा भाजपा की ओर था। परब ने कहा कि रवि और नवनीत को अपने ताकत के बल पर मुख्यमंत्री को चुनौती देनी चाहिए। लेकिन अभी विधायक रवि का कद मुख्यमंत्री को चुनौती देने जितना बड़ा नहीं है। इसके पहले रवि ने शुक्रवार को कहा था कि यदि मुख्यमंत्री हनुमान जयंती के मौके पर अपने निजी निवास मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करेंगे तो हम लोग मातोश्री के सामने आकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। उनके इस बयान से नाराज शिवसेना के कार्यकर्ता शनिवार को मातोश्री के बाहर जुटे और रवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पार्टी के नेता तथा मंत्री परब पहुंचे। परब ने कहा कि यदि रवि में हिम्मत होती तो वे हनुमान जयंती पर मातोश्री के सामने आकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं का सामना करते। लेकिन वे हनुमान जयंती के मौके पर मातोश्री के बाहर नहीं आए। अब रवि मातोश्री के बाहर आने के लिए खुद तारीख और समय खुद तय कर लें। शिवसेना के कार्यकर्ता रवि का स्वागत के लिए तैयार रहेंगे। 

मुख्यमंत्री मुझे मुंबई में आने से रोककर दिखाएं- नवनीत राणा

परब के इस बयान पर रवि और नवनीत ने अमरावती में जवाबी हमला बोला। नवनीत ने कहा कि मुख्यमंत्री मुझे मुंबई में आने से रोककर दिखाएं। मैं मुंबई की बेटी हूं और विदर्भ की बहू हूं। मेरे साथ दो ताकत है। शिवसेना तारीख और समय तय कर लें। मैं मातोश्री के सामने आने के लिए तैयार हूं। मैं देखूंगी कि मुझमें जोर ज्यादा है अथवा शिवसेना की ताकत अधिक है। 

 

Created On :   16 April 2022 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story