स्ट्रीट डॉग के पैर का ऑपरेशन कर निकाला 3 किलो का ट्यूमर

Animal lovers initiative : Remove 3 kg tumor after operating street dogs leg
स्ट्रीट डॉग के पैर का ऑपरेशन कर निकाला 3 किलो का ट्यूमर
पशु प्रेमियों की पहल स्ट्रीट डॉग के पैर का ऑपरेशन कर निकाला 3 किलो का ट्यूमर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक श्वान के पैर का ऑपरेशन कर 3 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। ऑपरेशन में करीब 2 घंटे का समय लगा। इससे श्वान को नया जीवन मिला है। 

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार पारडी स्थित पुनापुर गांव के पशुप्रेमी जय हुकूम को एक श्वान दिखाई दिया, जिसके पिछले पैर के पंजे के नीचे बड़ा ट्यूमर था। दर्द के कारण उसे चलने में काफी दिक्कत हो रही थी। जय हुकूम ने श्वान का फोटो-वीडियो और महत्त्वपूर्ण जाणकारी पशुप्रेमी स्वप्निल बोधाने को उपलब्ध करवाई। शहर में श्वान के ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने से श्वान से संबंधित सभी जानकारी सोशल मीडिया पर डाली गयी। श्वान की पीड़ा देखकर श्वान का रेस्क्यू और सर्जरी हेतु पशुप्रेमी आगे आए।

डॉ. से की चर्चा

शहर के पशुचिकित्सक डॉ. मयूर काटे से डॉग के विषय में चर्चा कर सर्जरी की तारीख तय की गई। सर्जरी होने वाले दिन सुबह 8 बजे प्रोफेशल एक्स्पर्ट डॉग रेस्क्यू टीम के पवन झकरेल, संजय समुद्रे एवं पशुप्रेमी संस्था की टीम पुनापुर पहुंची और श्वान का रेस्क्यू किया गया। उसके बाद श्वान को डॉ. काटे की क्लीनिक लाया गया। वहां 2 घंटे  ऑपरेशन कर करीब 3 किलो का ट्यूमर निकाला गया।

 

Created On :   12 Aug 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story