- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हजारों करोड़ के घोटाले की सीबीआई...
हजारों करोड़ के घोटाले की सीबीआई करेगी जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कई बड़ी कंपनियों ने 13 राष्ट्रीयकृत बैंकों के करीब 13 हजार 43 करोड़ 57 लाख रुपए वापस नहीं किए हैं। इस घोटालेबाज कंपनियों की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने बुधवार को गृहविभाग की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए यह ऐलान किया। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने सरकारी और निजी बैंकों से ठगी करने वाली कंपनियों का मुद्दा उठाया था। बैंकों से ठगी करने वाली 13 कंपनियों की सूची भी उन्होंने रखी थी। उन्होंने कहा कि कई मामलों में बैंकों ने सीबीआई से शिकायत की है। मामले में राज्य सरकार से जांच की इजाजत मांगी गई है। शेलार ने कहा कि था राज्य सरकार ने इजाजत नहीं दी इसलिए जांच नहीं हो पा रही है। उन्होंने सवाल किया था कि लोगों के पैसे हजम करने वाली कंपनियों की जांच राज्य सरकार क्यों रोक रही है। चर्चा का जवाब देते हुए वलसे पाटील ने कहा कि बैंकों समेत दूसरे प्रलंबित मामलों की जांच की इजाजत सीबीआई को दी जाएगी।
Created On :   16 March 2022 10:00 PM IST