हजारों करोड़ के घोटाले की सीबीआई करेगी जांच

Announcement of Home Minister - CBI will investigate the scam of thousands of crores
हजारों करोड़ के घोटाले की सीबीआई करेगी जांच
गृहमंत्री का ऐलान हजारों करोड़ के घोटाले की सीबीआई करेगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कई बड़ी कंपनियों ने 13 राष्ट्रीयकृत बैंकों के करीब 13 हजार 43 करोड़ 57 लाख रुपए वापस नहीं किए हैं। इस घोटालेबाज कंपनियों की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने बुधवार को गृहविभाग की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए यह ऐलान किया। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने सरकारी और निजी बैंकों से ठगी करने वाली कंपनियों का मुद्दा उठाया था। बैंकों से ठगी करने वाली 13 कंपनियों की सूची भी उन्होंने रखी थी। उन्होंने कहा कि कई मामलों में बैंकों ने सीबीआई से शिकायत की है। मामले में राज्य सरकार से जांच की इजाजत मांगी गई है। शेलार ने कहा कि था राज्य सरकार ने इजाजत नहीं दी इसलिए जांच नहीं हो पा रही है। उन्होंने सवाल किया था कि लोगों के पैसे हजम करने वाली कंपनियों की जांच राज्य सरकार क्यों रोक रही है। चर्चा का जवाब देते हुए वलसे पाटील ने कहा कि बैंकों समेत दूसरे प्रलंबित मामलों की जांच की इजाजत सीबीआई को दी जाएगी।    

Created On :   16 March 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story