- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने...
बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने जीजा का सिर काटा और लेकर पहुंच गया थाने! उधर बहन ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित रमनगरा में सुबह ऑनर किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात हुई। छोटी बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज होकर भाई ने अपने जीजा की हंसिया से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने जीजा का कटा हुआ सिर व हाथ का पंजा बोरी में रखा और थाने पहुँचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उधर इस घटना की जानकारी लगने पर मृतक की पत्नी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार रमनगरा शंकरघाट निवासी धीरज शुक्ला उर्फ मिंटू शुक्ला और बर्मन मोहल्ला निवासी विजेत कश्यप उम्र 38 वर्ष आपस में दोस्त थे। विजेत ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ धीरज की बहन को घर से भगाकर प्रेम विवाह कर लिया था। इस बात से धीरज नाराज था। इस अपमान का बदला लेने के लिए वह अपने जीजा विजेत को मारना चाहता था। गुरुवार की सुबह विजेत घूमता हुआ अपने पैतृक घर की ओर जा रहा था, तभी ताक में बैठे धीरज ने हँसिया से वार कर उसका सिर व हाथ का एक पंजा काटा और फिर कटा हुआ सिर व पंजा बोरी में रखकर बाइक से सीधे थाने पहुंच गया। थाने में उसने कटा हुआ सिर व पंजा दिखाते हुए हत्या की वारदात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और वहाँ से विजेत की बिना सिर की लाश बरामद की। उधर इस दर्दनाक घटना की जानकारी लगने पर विजेत की पत्नी व धीरज की बहन पूजा उम्र 19 वर्ष ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इनका कहना है
तिलवारा थाना क्षेत्र में साले ने अपने जीजा की सिर काटकर हत्या की और थाने पहुँचकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर मृतक की पत्नी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हँसिया आदि जब्त कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   12 March 2021 1:23 PM IST