- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बारिश के बीच गिरी एक और इमारत
बारिश के बीच गिरी एक और इमारत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बरसात शुरू होते ही मुंबई में जर्जर इमारतें गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। गुरूवार को दक्षिण मुंबई के कालबादेवी इलाके में स्थित एक पांच मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा गिर गया। जब हादसा दोपहर दो बजे के करीब हुआ उस वक्त इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था इसलिए इमारत का ज्यादातर हिस्सा खाली थी। म्हाडा की इमारत भीड़भाड़ वाले बादामवाडी इलाके में स्थित है। हादसे के बाद आसपास मौजूद दर्जनों लोगों को दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही इमारत में मौजूद करीब 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और मलबे में भी किसी के दबे होने की सूचना नहीं है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। इससे पहले सोमवार देर रात कुर्ला इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने से 19 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 15 जख्मी हो गए थे।
मुंबई में झमाझम बरसात
काफी इंतजार के बाद मुंबई में बुधवार रात से तेज बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को भी मुंबई और आसपास के रायगढ, पालघर, ठाणे और रत्नागिरी जिलों में भी तेज बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। मुंबई ही नहीं कोकण के ज्यादातर हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरूवार शाम को आईएमडी, पुणे के प्रमुख केएस होसलीकर ने ट्वीट कर लिखा कि मुंबई में आने वाले 24 घंटों में तेज बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। मुंबईकर लंबे समय से इस तरह की बरसात का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने आगे लिखा मुंबईकरों बरसात का मजा लीजिए। जून महीने में औसत से कम बरसात के चलते मुंबई में 27 जून से पानी की कटौती शुरू कर दी गई थी क्योंकि मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में करीब एक महीने का ही पानी बचा था। महानगर और आसपास के इलाकों में हो रही झमाझम बरसात के चलते उम्मीद है कि पानी कटौती से जल्द राहत मिलेगी।
Created On :   30 Jun 2022 8:30 PM IST