- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 8 सौ मीटर दौडऩे के बाद एक और...
8 सौ मीटर दौडऩे के बाद एक और उम्मीदवार हुआ बीमार, अस्पताल में तोड़ा दम, मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के तहत रांझी स्थित छठवीं बटालियन ग्राउंड में चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान बुधवार को सिवनी का युवक 8 सौ मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद अचानक बेहोश हुआ, िजसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को बालाघाट िनवासी इंद्र कुमार लिल्हारे नाम का युवक भी ठीक इसी तरह बीमार हुआ था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे िनजी अस्पताल पहुँचा दिया था, जिससे उसकी जान बच गई थी। पुलिस भर्ती परीक्षा में लगातार दूसरे िदन हुई इस तरह की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस भर्ती प्रक्रिया में दौड़ की टाइमिंग में बदलवा किया है, अब सुबह 8 से 9 बजे के बीच दौड़ का ईवेंट पूरा करा लिया जाएगा।
रांझी पुलिस के मुताबिक एसएएफ में चल रहे आरक्षक शारीरिक परीक्षा के तीसरे राउंड में शामिल हुए अभ्यर्थियों में वार्ड नंबर 8 छपरा, खेड़ा जिला सिवनी निवासी नरेंद्र कुमार गौतम (22) की 800 मीटर की दौड़ के बाद तबीयत खराब हो गई। वह दौड़ के बाद लेट गया था। उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। उसे तुरंत रांझी अस्पताल और वहाँ से रेफर करने पर विक्टोरिया फिर जबलपुर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। नरेन्द्र के साथ उसके पिता शंकर लाल गौतम भी जबलपुर आए थे, जो बेटे की मौत के बाद बदहवास हो गए। नरेन्द्र के परिजनों को जैसे ही खबर िमली, सिवनी से परिवार के कई सदस्य जबलपुर पहुँचे, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
एसपी पहुँचे अस्पताल, वीआईपी ड्यूटी से वापस लौटे कमांडेंट
शारीरिक परीक्षा में युवक की मौत की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ कई पुलिस अधिकारी जबलपुर अस्पताल पहुँच गए थे। 12 घंटे के अंदर दो युवकों की हालत खराब होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं नरेन्द्र की मौत की खबर की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर वीआईपी ड्यूटी पर गोंदिया गए एएसएफ के कमांडेंट रूडोल्फ अल्वारिस को तत्काल जबलपुर वापस भेज िदया गया है। श्री अल्वारिस देर शाम एएसएफ पहुँचे और गुरुवार से श्री अल्वारिस की िनगरानी में परीक्षा होगी।
सुबह 8 से 9 बजे होगा दौड़ का ईवेंट
पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता की परीक्षा छठवीं बटालियन जबलपुर के साथ इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, सागर में चल रही है। आवेदकों को शारीरिक परीक्षा में पहले 800 मीटर की दौड़ 2.45 मिनट में क्वालिफाई करना होता है। इसके बाद लंबी कूद और गोला फेंक में शामिल होने का मौका दिया जाता है। िपछले तीन िदन से दौड़ का समय दोपहर से शाम तक होता था, लेकिन बुधवार को नरेन्द्र की मौत के बाद दौड़ का ईवेंट सुबह 8 से 9 बजे के बीच पूरा कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बालाघाट के युवक के बीमार होने और सिवनी के उम्मीदवार की मौत के बाद दौड़ की टाइमिंग में बदलवा किया गया है, अब सुबह 8 से 9 बजे के बीच दौड़ का ईवेंट पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल और दूसरी सुविधाओं को लेकर भी मुस्तैदी से काम किया जाएगा।
रूडोल्फ अल्वारिस, कमांडेंट छठवीं बटालियन
Created On :   11 May 2022 10:28 PM IST