- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदमाश कदीर खान के खिलाफ एक और मामला...
बदमाश कदीर खान के खिलाफ एक और मामला हुआ दर्ज - दूसरे की जमीन पर कब्जा कर तान दिया ड्यूप्लैक्स
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र स्थित महाराजपुर में किसी दूसरे की जमीन पर कब्जा कर उस पर ड्यूप्लैक्स तान दिए जाने की शिकायत पर बदमाश कदीर खान के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि बदमाश पर पूर्व में विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, मारपीट बलवा आदि के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ करीब एक सप्ताह के अंदर दूसरा मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार हनुमानताल बड़ी खेरमाई निवासी श्रीमती शिवा साहू उम्र 44 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने खजरी खिरिया वाले राजेंद्र पटैल से वर्ष 2015 में महाराजपुर में 15 डिसमिल भूमि क्रय की थी। उक्त भूमि के राजस्व खसरे आदि दस्तावेजों में उसका नाम दर्ज चला आ रहा है। उसकी जमीन से लगी हुई जमीन कदीर खान उर्फ कज्जू की है। उक्त जमीन को उसके द्वारा अंजूम अख्तर, अबरार हुसैन अंसारी, अशफाक हुसैन, जावेद अख्तर, नगीना बेगम को विक्रय कर प्रार्थी महिला के स्वामित्व की जमीन को दबाकर उक्त लोगों को विक्रय कर दिया गया है। जमीन को खरीदने वालों ने उक्त जमीन पर ड्यूप्लैक्स का निर्माण कर लिया है। उसके द्वारा 27 फरवरी को जमीन का नामांतरण कराया गया तो पता चला कि करीब 1475 वर्गफीट जमीन को कब्जा कर लिया गया है। इस प्रकार उसकी जमीन पर छलपूर्वक कब्जा करने के बाद अब उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। रिपोर्ट पर कदीर खान के खिलाफ धारा 420, 447, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   20 Jan 2021 2:52 PM IST