एंटीलिया विस्फोटक और हिरेन हत्या मामले में वाझे के खिलाफ एक और सबूत

Another evidence against Vazhe in the Antilia explosives and Hiren murder case
एंटीलिया विस्फोटक और हिरेन हत्या मामले में वाझे के खिलाफ एक और सबूत
एंटीलिया विस्फोटक और हिरेन हत्या मामले में वाझे के खिलाफ एक और सबूत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरेन की हत्या की छानबीन कर रही एनआईए को मामले के मुख्य आरोपी और पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के खिलाफ एक और सबूत मिला है। एनआईए के साथ कलवा रेलवे स्टेशन के बाहर का सीसीटीवी फुटेज लगा है। जिसमें  वाझे एक रुमाल विक्रेता से कई रुमाल खरीदते नजर आ रहा है। एनआईए ने इस रुमाल विक्रेता का बयान भी दर्ज किया है। बता दें कि 5 मार्च को हिरेन का शव मुंब्रा के रेती बंदर से मिला था, इस दौरान उनके चेहरे पर मंकी कैप के अंदर 6 रुमाल रखे हुए मिले थे। जांच एजेंसी को शक है कि बरामद रूमाल वही है, जिसे वाझे ने स्टेशन के बाहर से खरीदा था। एनआईए मामले में कोई सुराग नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर इसके तार एक दूसरे से जोड़े जा रहे हैं। एफआईए को उम्मीद है कि उनके द्वारा जुटाए जा रहे सबूत मामले के आरोपियों को सजा दिलाने में काफी मददगार साबित होंगे। एनआईए को सीसीटीवी के जरिए इस बात के सबूत पहले ही मिल चुके हैं कि 4 मार्च को वाझे सीएसटीएम स्टेशन से लोकल ट्रेन पकड़कर कलवा स्टेशन पहुंचा था।

साढ़े आठ बजे के करीब स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उसने विक्रेता से रूमाल खरीदा। जांच एजेंसियों को शक है कि हत्या से पहले हिरेन को रूमाल में क्लोरोफॉर्म डालकर उससे नाक दबाकर बेहोश किया गया, हालांकि कालीना फॉरेंसिक लैब में जांच के दौरान इसकी पुष्टि नहीं हुई। फिलहाल सभी रूमाल जांच के लिए पुणे स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस मामले में एनआईए वाझे के साथ निलंबित पुलिसवालों इंस्पेक्टर सुनील माने, एपीआई रियाजुद्दीन काजी, कांस्टेबल विनायक शिंदे के साथ बुकी नरेश गोर को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के करीब 20 जिलेटिन छड़ें लदी एक स्कॉर्पियों कार मिली थी। कार में मुकेश अंबानी के नाम धमकी भरा पत्र भी मिला था। 5 मार्च को कार के मालिक मनसुख हिरन का शव एक खाड़ी से मिला था। इस मामले की छानबीन कर रही एनआईए ने अब तक मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  
 

Created On :   27 April 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story