पोर्न रैकेट मामले में दर्ज हुई एक और FIR, मॉडल ने कहा - जबरन कराया काम, गहना वशिष्ठ सहित पांच आरोपी   

Another FIR registered in porn racket case, model said - forced to work
पोर्न रैकेट मामले में दर्ज हुई एक और FIR, मॉडल ने कहा - जबरन कराया काम, गहना वशिष्ठ सहित पांच आरोपी   
पोर्न रैकेट मामले में दर्ज हुई एक और FIR, मॉडल ने कहा - जबरन कराया काम, गहना वशिष्ठ सहित पांच आरोपी   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े पोर्न मामले में मालवणी पुलिस स्टेशन में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और राज कुंद्रा की कंपनी के चार निर्माताओं को आरोपी बनाया गया है। एक महिला ने मामले की छानबीन कर रही प्रापर्टी सेल से शिकायत की कि उसे हॉटशॉट्स एप के लिए बनाई गई पोर्न फिल्म में जबरन काम करने के लिए मजबूर किया गया। इस मॉडल व अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे बड़ी हिंदी फिल्मों में काम देने का वादा किया गया था, लेकिन अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध अक्शा बीच इलाके में हुआ था, जो मालवणी पुलिस स्टेशन के तहत आता है, इसलिए मामले में यहां एफाआईआर दर्ज की गई है। एक अधिकारी के मुताबिक मामले में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के बाद मामला आगे की छानबीन के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। जो पहले ही इसी तरह के मामले की छानबीन कर रही है। 

मालवणी पुलिस ने आईपीसी की धारा 392, 393, 420 और 34 के तहत डकैती, ठगी के साथ आईटी और महिलाओं के अश्लील चित्रण रोकने संबंधी कानून की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के तकनीकी विभाग के प्रमुख रेयान थोर्प को पुलिस ने पोर्न फिल्म बनाकर प्रदर्शित करने के मामले में बीते 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं वहीं इस मामले में इससे पहले अभिनेत्री गहना वशिष्ठ समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा गया था जो फिलहाल जमानत पर हैं।  
 

Created On :   28 July 2021 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story