कोरोना की चपेट में आए एक और मंत्री, अब तक डेढ़ दर्जन हो चुके हैं संक्रमित 

Another minister in the grip of Corona, has been infected by one and a half dozen
कोरोना की चपेट में आए एक और मंत्री, अब तक डेढ़ दर्जन हो चुके हैं संक्रमित 
कोरोना की चपेट में आए एक और मंत्री, अब तक डेढ़ दर्जन हो चुके हैं संक्रमित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के अब तक करीबडेढ़ दर्जन मंत्री कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।गुरुवार को शिंदे ने ट्वीट कर अपनेकोरोना संक्रमित पाए जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार को मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोग उचित सावधानी बरतते हुए कोरोना जांच करा लें। शिंदे ठाणे जिले से शिवसेना के विधायक हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संजय दत्त भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

इससे पहले पिछले दिनों राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड, ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ, ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत औरस्कूली शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जबकि इसके पहले राज्य के गृह निर्माण मंत्रीजितेंद्र आव्हाड, पीडब्ल्यूडी मंत्रीअशोक चव्हाण, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, वस्त्र उद्योगमंत्री असलम शेख, पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार, सहकारिता मंत्री बालासाहब पाटील, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार, पर्यावरण राज्य मंत्री संजय बनसोडे, ऊर्जा राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, कृषि राज्य मंत्री विश्वजीत कदम संक्रमित हुए थे। इनमें से अधिकांश अब ठीक हो चुके हैं और अपना नियमित कामकाज शुरू कर दिया है। 
 

Created On :   24 Sept 2020 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story