शिकंजे में फंसा एक और ट्रक, 9 सर्वेयर को हरी झण्डी

Another truck caught in the grip, 9 surveyors flagged
 शिकंजे में फंसा एक और ट्रक, 9 सर्वेयर को हरी झण्डी
 शिकंजे में फंसा एक और ट्रक, 9 सर्वेयर को हरी झण्डी

डिजिटल डेस्क  सिवनी/धूमा । यूपी-बिहार सहित अन्य स्थानों की घटिया धान लाकर जिले में उपार्जन के दौरान खपाने के हर साल चलने वाले खेल पर इस बार कसे जा रहे शिकंजे का असर दिखने लगा है। जबलपुर के रास्ते जिले की सीमा में घुसते ही धूमा बंजारी चेकपोस्ट पर एक और धान भरा ट्रक रविवार को जब्त कर लिया गया। यहां अब तक 5 ट्रक पकड़े जा चुके हैं। सभी ट्रकों को धूमा थाना परिसर में खड़े कराए गए हैं। नागरिक आपूर्ति निगम(नान) के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल सोमवार को जिले में उपार्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उनके द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। इससे पहले रविवार को नान के जिला प्रबंधक डीएस कटारे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। नान द्वारा सहकारी समितियों की मांग पर तेजी से कार्रवाई करते हुए खरीदी केन्द्रों के लिए अलग से 9 सर्वेयर की तैनाती की मंजूरी प्राप्त कर ली है। बताया गया कि सोमवार से ये सर्वेयर मोर्चा संभाल सकते हैं।
जब्त किया गया ट्रक
बाहरी धान की खेप पकडऩे के लिए कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देश पर अन्य जिलों से लगी सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाकर 24 घंटे के लिए अमले को तैनात किया गया है। अब तक एक दर्जन धान भरे ट्रक जब्त किए जा चुके हैं।  रविवार को बिहार से धान लेकर गोंदिया जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 1558 को रोककर जांच की गई तो पूरे दस्तावेज नहीं पाए गए। धूमा थाना प्रभारी राहुल बघेल ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक को थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
खरीदी केन्द्रों में होंगे तैनात
खरीदी केन्द्रों से गोदाम भिजवाया गया लगभग 5 हजार क्विंटल धान नान द्वारा गुणवत्ता ठीक न होने के कारण वापस भिजवाए जाने के कारण सहकारी समितियों ने खरीदी न करने का ऐलान कर दिया था। शनिवार को इस संबंध में एसडीएम अंकुर मेश्राम को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा गया था। सहकारी समितियों द्वारा हर खरीदी केन्द्र में 1 सर्वेयर की तैनाती तथा खरीदी केन्द्र में ही सेंपलिंग की मांग की गई थी। नान के जिला प्रबंधक डीएस कटारे द्वारा इस संबंध में भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। खरीदी केन्द्रों के लिए अलग से 9 सर्वेयर तैनात किए जा रहे हैं।
नान का अमला सकते में
नागरिक आपूर्ति निगम(नान) के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल सोमवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। उनके द्वारा उपार्जन की व्यवस्थाएं देखी जाएंगी। बताया गया कि वे खरीदी केन्द्रों में भी औचक निरीक्षण के लिए जाएंगे। उनके द्वारा वेयर हाउस व गोदामों में रखी धान का अवलोकन भी किया जाएगा। प्रबंध संचालक के आगमन के चलते नान के अमले में हड़कंप मची है। पूरा अमला मुस्तैद हो गया है।  
नान के प्रबंधक ने किया निरीक्षण
नान के जिला प्रबंधक डीएस कटारे ने रविवार को आदेगांव व लखनादौन खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उपार्जन को लेकर यहां की गईं व्यवथाएं देखने के साथ ही उन्होंने किसानों व समिति के लोगों से चर्चा की। किसानों को बताया गया कि वे अपनी धान को सूखाकर व किस तरह साफ कर उपार्जन के लिए लेकर आएं।


 

Created On :   7 Dec 2020 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story