- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर सज गया एक और सब्जी बाजार
सड़क पर सज गया एक और सब्जी बाजार
नई चुनौती - कृषि उपज मंडी गेट के सामने से दीनदयाल चौक तक मुख्य मार्ग पर सब्जी व फल के ठेलों का कब्जा, फैल रही गंदगी, लग रहा जाम, आए दिन हो रहे हादसे, मूक दर्शक बने जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । निवाडग़ंज, लटकारी पड़ाव में सब्जी मंडी की वजह से यातायात चौपट होने की समस्या से निजात पाने के लिए इस मंडी को कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित किया गया। लोगों को थोड़ा राहत मिली, लेकिन यह समस्या अब विकराल रूप लेकर कृषि उपज मंडी के इर्द-गिर्द खड़ी हो गई है। यहाँ सड़क पर ही एक नए और अघोषित सब्जी बाजार ने जन्म ले लिया है। कृषि उपज मंडी के सामने सड़क पर रोजाना सैकड़ों हाथ ठेले लग रहे हैं। सब्जी के साथ फुटकर फलों का भी व्यापार हो रहा है। हालात ऐसे बन गए हैं कि सड़क पर चलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है। आईएसबीटी की बसों और थोक मंडी के वाहनों के दबाव की वजह से हर वक्त जाम के हालात बन रहे हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय व्यापारी इसकी शिकायत नगर निगम और पुलिस से भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कोरोना के साथ मिली हवा
स्थानीय व्यापारी राजेश तिवारी ने बताया कि कोरोना की पहली लहर के पहले कुछ ही ठेले सड़क पर लगते थे। संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से अब साईं मंदिर से लेकर दीनदयाल चौक तक ठेले लग रहे हैं। इनकी संख्या करीब 80 है। एक साथ लग रहे सब्जी और फल के ठेलों के कारण मार्ग सँकरा हो गया है। इससे यहाँ वाहन निकालने में ड्राइवर को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। सब्जी वाले खराब सब्जियाँ यहीं फेक देते हैं। इससे यहाँ दुर्गन्ध भी फैली रहती है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सब्जियाँ सड़क पर पड़ी होने के कारण मवेशियों का भी जमावड़ा लगता है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
यहाँ भी अस्थाई ठेले जमे
दीनदयाल चौराहे से हाट बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर भी सब्जी और फलों के ठेले लग रहे हैं। ये ठेले कोविड के दौरान लगे पहले लॉकडाउन के बाद से यहाँ लग रहे हैं। लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई करके इन ठेलों को यहाँ से हटाया था। अब फिर से दूसरी लहर के बाद से यहाँ ठेले लगने शुरू हो गए हैं। इससे इस मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है और गंदगी भी फैल रही है।
ये हो सकता है विकल्प
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मंडी के सामने और दीन दयाल चौराहे के आसपास लग रहे सब्जी व फलों के ठेलों को आईएसबीटी के आगे, माढ़ोताल के किनारे ग्रीन सिटी की ओर नवनिर्मित पुल के समीप शिफ्ट किया जाना चाहिए। कोरोना के संक्रमण के समय उसी तरफ इन्हें शिफ्ट गया था। इस सड़क पर यातायात का दबाव ज्यादा नहीं रहता। इससे व्यवस्स्था ज्यादा बेहतर हो जाएगी।
इनका कहना है
कृषि उपज मंडी के सामने ठेले लगने से यातायात प्रभावित हो रहा है। जल्द ही मंडी के सामने लग रहे ठेले-टपरों को हटाया जाएगा।
वेद प्रकाश चौधरी, सहायक आयुक्त, अतिकमण प्रभारी नगर निगम
Created On :   29 July 2021 5:53 PM IST