मालेगांव विस्फोट मामले का एक और गवाह मुकरा, अब तक 29 पलटे

Another witness turns hostile in Malegaon blast case, 29 turn hostile so far
मालेगांव विस्फोट मामले का एक और गवाह मुकरा, अब तक 29 पलटे
2008 मालेगांव विस्फोट मामले का एक और गवाह मुकरा, अब तक 29 पलटे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2008 के मालेगांव बम धमाके मामले से जुड़ा एक और गवाह मंगलवार को मुंबई की विशेष अदालत में मुकर गया। इस तरह इस मामले में अपने बयान से मुकरनेवाले गवाहों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई है। मंगलवार को जो गवाह अपने बयान से मुकरा है उसने साल 2008 में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के सामने प्रकरण में आरोपी कर्नल प्रशांत पुरोहित व आरोपी सुधाकर चतुर्वेदी  के संबंध में बयान दिया था। इसके पहले इसी माह पांच नवंबर को मामले से जुड़ा 28 वां गवाह अपने बयान से मुकरा था। इस गवाह ने एटीएस के सामने मामले में आरोपी व भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर बयान दिया था। गवाह ने कहा था कि उसकी उम्र 75 साल हो गई है इसलिए उसे अब कुछ याद नहीं है। गौरतलब है कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि सौ लोग घायल हो गए थे। शुरुआत में एटीएस ने मामले की जांच की थी इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौप दी गई थी। 
 

Created On :   15 Nov 2022 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story