ओपन बुक परीक्षाओं के लिए ए-4 साइज के पेपर की कॉपियाँ बनाकर लिखने होंगे उत्तर

Answers will have to be made by writing copies of A-4 size paper for open book exams.
ओपन बुक परीक्षाओं के लिए ए-4 साइज के पेपर की कॉपियाँ बनाकर लिखने होंगे उत्तर
ओपन बुक परीक्षाओं के लिए ए-4 साइज के पेपर की कॉपियाँ बनाकर लिखने होंगे उत्तर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विवि सहित कॉलेजों में यूजी पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएँ ओपन बुक पैटर्न पर होनी हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के लिए मार्किंग का पैटर्न जारी किया है। विवि अपनी वेबसाइट पर पेपर डाउनलोड करेंगे। परीक्षाओं में आंतरिक मूल्यांकन के नंबर भी जुड़ेंगे। इसमें दो पेपर होंगे जो 50-50 नंबर के होंगे। वहीं यूजी अंतिम वर्ष और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएँ पेन, पेपर मोड पर भौतिक रूप से परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी। परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को ए-4 साइज के पेपर की कॉपी बनाकर उत्तर लिखने होंगे। इसमें रोल नंबर, नामांकन, कॉलेज का नाम सहित अन्य जानकारी अंकित करनी होगी। कॉपी परीक्षार्थी के निवास के पास स्थित केन्द्र पर जमा होगी। 
 विवि सहित कॉलेजों में यूजी पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएँ ओपन बुक पैटर्न पर होनी हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के लिए मार्किंग का पैटर्न जारी किया है। विवि अपनी वेबसाइट पर पेपर डाउनलोड करेंगे। परीक्षाओं में आंतरिक मूल्यांकन के नंबर भी जुड़ेंगे। इसमें दो पेपर होंगे जो 50-50 नंबर के होंगे। वहीं यूजी अंतिम वर्ष और पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएँ पेन, पेपर मोड पर भौतिक रूप से परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी। परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को ए-4 साइज के पेपर की कॉपी बनाकर उत्तर लिखने होंगे। इसमें रोल नंबर, नामांकन, कॉलेज का नाम सहित अन्य जानकारी अंकित करनी होगी। कॉपी परीक्षार्थी के निवास के पास स्थित केन्द्र पर जमा होगी। पी-2
 

Created On :   6 April 2021 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story