एंटीबॉडी का पता लगाने सीरो-सर्वे का दूसरा चरण शुरु

Antibody detection second phase of sero-survey begins
एंटीबॉडी का पता लगाने सीरो-सर्वे का दूसरा चरण शुरु
एंटीबॉडी का पता लगाने सीरो-सर्वे का दूसरा चरण शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगरपालिका ने यह पता लगाने के लिए कि महानगर में कोरोना का कितना फैसला हुआ है और कितने लोगों में इस रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुई है, सोमवार से सीरो-सर्वे अध्ययन का दूसरा चरण शुरू कर दिया। मनपा के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने इन्हीं इलाकों में ऐसा ही सर्वे किया गया था। उन्होंने बताया कि इस अध्ययन से पता चल पाएगा कि संक्रमण कितना फैला है, तथा सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता (हर्ड इम्युनिटी) के बारे में भी जानकारी मिलेगी। अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि सर्वे के संबंध में कागजाती कार्रवाई सोमवार से शुरू हो गई।

सब कुछ तय योजना के मुताबिक चलता है तो सर्वे 12 दिन में पूरा हो जाएगा। सीरोलॉजिकल सर्वे में किसी भी संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होने का पता खून की जांच से लगाया जाता है। जुलाई माह के पहले पंद्रह दिन में हुए सीरो सर्वे में पता चला था कि मुंबई के तीन निकाय वार्डों की झुग्गी बस्ती में रहने वाली 57 फीसदी आबादी तथा गैर झुग्गी इलाकों में रहने वाले 16 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है। इसमें शहर में कोविड-19 के बिना लक्षण वाले संक्रमण के अधिक व्याप्त होने की जानकारी भी मिली थी।

 

Created On :   10 Aug 2020 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story