अंतुले मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देख बहुत खुश होते - उद्धव

Antulay would have been very happy to see me as the CM - Uddhav
अंतुले मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देख बहुत खुश होते - उद्धव
अंतुले मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देख बहुत खुश होते - उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेरे पिता जी के सभी मित्र मुझे बहुत प्यार करते हैं। आज यदि पूर्व मुख्यमंत्री ए आर अंतुले होते तो अपने मित्र (बालासाहेब ठाकरे) के बेटे को मुख्यमंत्री के रूप में देख कर बहुत खुश होते। यह बात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कही। मुख्यमंत्री शनिवार को अंजुमन इस्लाम कालेज में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अंतुले के पत्रों के संकलन की किताब "बनाम नरगिस बाकलम" का विमोचन किया गया और अंजुमन इस्लाम ला कालेज का नामकरण श्री अंतुले के नाम पर किया गया। इस मौके पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद थे। 

ठाकरे ने कहा कि अंतुले साहब ने इन पत्रों में अपने दिल की बात कहीं है, मन की बात नही। उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात की तरफ था। उद्धव ने कहा कि अंतुले साहब हर रोज अपनी पत्नी को पत्र लिखा करते थे। इससे पता चलता है कि उनका रिश्ता कितना मजबूत था। ज़मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे है कि बालासाहेब का बेटा अंजुमन इस्लाम मे क्या कर रहा है।

कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद मेरा धर्मांतरण ही गया है। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि इस संस्थान की जड़े कितनी मजबूत हैं। इस संस्थान के छात्र रहे अंतुले और दिलीप कुमार मेरे पिता बालासाहेब के बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। इस मौके पर पवार ने कहा कि अंतुले जी बालासाहेब के बहुत अच्छे मित्र थे। वे बहुत ही अच्छे प्रशासक और राजनेता थे। 

 

Created On :   23 Feb 2020 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story