रेप के आरोप पर अनुराग बोले - उस वक्त मैं विदेश में शूटिंग पर था, पायल की मांग - लाई डिटेक्टर टेस्ट हो

Anurag said on the charge of rape- at that time I was on shooting in abroad
रेप के आरोप पर अनुराग बोले - उस वक्त मैं विदेश में शूटिंग पर था, पायल की मांग - लाई डिटेक्टर टेस्ट हो
रेप के आरोप पर अनुराग बोले - उस वक्त मैं विदेश में शूटिंग पर था, पायल की मांग - लाई डिटेक्टर टेस्ट हो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने पुलिस की पूछताछ के बाद शुक्रवार को बयान जारी कर खुद पर लगे सारे आरोपों को गलत बताया है। अपने वकील के जरिए जारी बयान में फिल्मकार ने दावा किया है कि जिस समय उन पर बलात्कार के आरोप लगाए जा रहे हैं, उस समय वे विदेश में शूटिंग कर रहे थे, हालांकि आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष पीछे हटने को तैयार नहीं है। उन्होंने अनुराग पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट किए जाने की मांग की है। अनुराग की वकील प्रियंका खिमानी की ओर से कहा गया है कि वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में पायल घोष ने आरोप लगाया है कि अगस्त 2013 में अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर बुलाया और उनका यौन उत्पीड़न किया। 1 अक्टूबर को अनुराग जांच अधिकारियों के सवालों के जवाब देने पुलिस स्टेशन में हाजिर हुए। इस दौरान कश्यप ने किसी तरह की गलत हरकत से इनकार किया। अपने बयान के साथ उन्होंने जांच अधिकारियों को साक्ष्य सौंपे, जिससे पता चलता है कि शिकायतकर्ता घोष पूरी तरह झूठ बोल रहीं हैं। उन्होंने जांच अधिकारियों को इस बात के सबूत दिए हैं कि वे 2013 में पूरा अगस्त महीना एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में श्रीलंका मे थे। अनुराग ने कहा कि जिस घटना का दावा अभिनेत्री की ओर से किया गया है, वैसा कुछ कभी नहीं हुआ। उन पर लगे सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। अनुराग की ओर से दावा किया गया कि आरोप सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पेश किए गए सबूत और पायल द्वारा लगातार बदले जा रहे बयान से शिकायतकर्ता का पर्दाफाश हो गया है। अनुराग की ओर से कहा गया है झूठी शिकायत से उन्हें काफी पीड़ा पहुंची है और वे मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने पायल पर मीटू मुहिम का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया।

अनुराग का लाई डिटेक्टर टेस्ट होः पायल घोष

अनुराग पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने कहा है कि अनुराग कश्यप ने पुलिस को दिए अपने बयान में झूठ बोला है। वे अपने वकील के जरिए पुलिस स्टेशन में आवेदन करेंगी कि अनुराग का लाई डिटेक्टर, नार्को एनालिसिस और पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाए।  
 

Created On :   2 Oct 2020 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story