पंजीकृत स्कूल बस के अलावा विशिष्ट स्कूल बस के लिए सख्ती की होगी जांच

Apart from the registered school bus, there will be strict investigation for the specific school bus
पंजीकृत स्कूल बस के अलावा विशिष्ट स्कूल बस के लिए सख्ती की होगी जांच
विधान परिषद पंजीकृत स्कूल बस के अलावा विशिष्ट स्कूल बस के लिए सख्ती की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजीकृत स्कूल बस के अलावा विशिष्ट स्कूल बस के लिए सख्ती करने वाले स्कूलों की प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग के माध्यम से जांच कराई जाएगी। बस सख्ती के बारे में शिकायत करने वाले अभिभावकों का नाम गुप्त रखा जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश के उत्पादन शुल्क मंत्री शंभुराज देसाई ने यह आश्वासन दिया। सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भाजपा समर्थित सदस्य नागोराव गाणार ने स्कूली विद्यार्थियों के बस और वैन में असुरक्षित परिवहन का मुद्दा उठाया था। देसाई ने कहा कि प्रत्येक जिले में जिला स्कूल बस सुरक्षा समिति गठित की गई है। इसके अलावा स्कूल के प्राचार्य की अध्यक्षता में एक परिवहन समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। देसाई ने कहा कि स्कूल बस ड्राइवरों को न्यूनतम वेतन देने के लिए श्रम विभाग को निर्देश दिए जाएंगे।  
  
 

Created On :   24 Aug 2022 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story