महिला पुलिस इंस्पेक्टर को अश्लील संदेश भेजने वाला एपीआई गिरफ्तार, घर पहुंच कर दे रहा था धमकी

API arrested for sending obscene messages to female police inspector, threatening to reach home
महिला पुलिस इंस्पेक्टर को अश्लील संदेश भेजने वाला एपीआई गिरफ्तार, घर पहुंच कर दे रहा था धमकी
कार्रवाई महिला पुलिस इंस्पेक्टर को अश्लील संदेश भेजने वाला एपीआई गिरफ्तार, घर पहुंच कर दे रहा था धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला पुलिस इंस्पेक्टर को अश्लील संदेश भेजने, मारपीट करने और धमकाने के आरोप में मुंबई की कुरार पुलिस ने एक 49 वर्षीय सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक देशमुख है। पुलिस के मुताबिक आरोपी और पीड़ित दोनों पहले एक ही पुलिस स्टेशन में तैनात थे। इस दौरान देशमुख महिला इंस्पेक्टर से इकतरफा प्यार करता था। वह लगातार दो सालों तक महिला इंस्पेक्टर को परेशान करता रहा तो महिला इंस्पेक्टर ने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की। इसके बाद आरोपी को कंट्रोल रूम भेज दिया गया, लेकिन इससे आरोपी और नाराज हो गया क्योंकि महिला इंस्पेक्टर के चलते उसका तबादला हुआ था। इसके बाद आरोपी महिला को लगातार संदेश भेजकर और फोन कर परेशान करने लगा। महिला इंस्पेक्टर ने देशमुख के खिलाफ कुछ महीने पहले लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने देशमुख को समन भेजकर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। यही नहीं देशमुख अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और वह महिला के कुरार इलाके में स्थित घर भी पहुंच गया। मंगलवार रात को भी देशमुख महिला के घर पहुंचा और उससे गालीगलौज और मारपीट करने लगा। महिला इंस्पेक्टर ने पुलिस स्टेशन फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देशमुख को हिरासत में ले लिया। देशमुख के खिलाफ धमकाने, आपत्तिजनक संदेश भेजने, छेड़छाड़, मारपीट जैसे आरोपों में आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।     
 

Created On :   14 Sep 2022 3:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story