अंबानी धमकी मामले में एपीआई काजी भी पुलिस सेवा से बर्खास्त

API Qazi also removed from police service in Ambani threat case
अंबानी धमकी मामले में एपीआई काजी भी पुलिस सेवा से बर्खास्त
अंबानी धमकी मामले में एपीआई काजी भी पुलिस सेवा से बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार खड़ी करने और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार एपीआई रियाजुद्दीन काजी को भी मुंबई पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है। शुक्रवार को मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने काजी की बर्खास्तगी से जुड़ा आदेश जारी किया। काजी को भारतीय संविधान की धारा 311(2)(बी) के तहत बर्खास्त किया गया है।

इस मामले के मुख्य आरोपी सचिन वाझे को भी 11 मई को बर्खास्त कर दिया गया था। मामले में गिरफ्तार एक और पुलिस अधिकारी सुनील माने को भी जल्द ही बर्खास्त किया जा सकता है। मामले की छानबीन कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने काजी को गिरफ्तार किया था। काजी पर अपराध में वााझे का साथ देने और सबूत मिटाने में उनकी मदद करने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद वाझे को निलंबित कर दिया गया था। अपराध के समय काजी मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में वाझे के साथ ही एपीआई के पद पर तैनात था। मामले में उसका नाम सामने आने के बाद उसका तबादला लोकल आर्म्स विभाग में कर दिया गया था।

छानबीन के दौरान एनआईए को काजी की सीसीटीवी तस्वीरें उस दुकान के बाहर से मिली थी जहां से अपराध के लिए कई फर्जी नंबर प्लेट बनवाए गए थे। काजी ने दुकान से सीसीटीवी और डीवीआर लेकर नष्ट कर दिया था। इसके अलावा काजी ने ही वाझे की हाउसिंग सोसायटी की तस्वीरें भी हासिल कर नष्ट करने की कोशिश की थी जिससे अपराध में इस्तेमाल कार को वहां खड़ी रखने के सबूत मिटाए जा सकें। 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया काजी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

 

Created On :   21 May 2021 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story