अमेरिकी निवेशकों से भारत में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश की अपील - गडकरी

Appeal to US investors to invest in road and highway projects in India
अमेरिकी निवेशकों से भारत में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश की अपील - गडकरी
आर्थिक वृद्धि में योगदान अमेरिकी निवेशकों से भारत में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश की अपील - गडकरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अमरीका के निवेशकों से भारत में सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश करने का आह्वान दिया है। गडकरी ने अमरिका और भारत की साझेदारी को स्वाभाविक बताया है। दोनों देशों वे परस्पर आर्थिक वृद्धि में योगदान दिया है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सोमवार को यहां भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस 19वें शिखर सम्मेलन का विषय अगले 25 वर्ष के लिए नया कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ करने के लिए रुपरेखा तय होगी। आह्वान किया। कहा कि अमरीका और भारत की साझेदारी स्वाभाविक है।

गडकरी ने कहा कि सड़क संबंधी बुनियादी ढांचा भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। क्योंकि लभग 70 प्रतिशत माल ढुलाई और लगभग 90 प्रतिशत यात्री परिवहन के लिए सड़क नेटवर्क का उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क लगभग एक लाख 47 हजार किलोमीटक हो गया है जो 2014 में 91 हजार किलोमीटर था। गडकरी ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन के माध्यम से ढांचागत विकास के लिए दस खरब 40 करोड़ डॉलर निवेश कर रही है। 2019 से 2025 की अवधि में इस राशि का 19 प्रतिशत सड़क क्षेत्र पर ख र्च किया जाएगा। 
 

Created On :   12 Sept 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story