- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सूपाताल और हनुमानताल में जल प्रदूषण...
सूपाताल और हनुमानताल में जल प्रदूषण पर एनजीटी में आवेदन दायर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने सूपाताल और हनुमानताल में जल प्रदूषण के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में आवेदन दायर किया है। यह आवेदन एनजीटी में पहले से विचाराधीन अवमानना याचिका में लगाया गया है। प्रकरण में कहा गया है कि जबलपुर नगर निगम ने एनजीटी के आदेश का उल्लंघन करते हुए जल प्रदूषण रोकने में लापरवाही की है। इसके लिए नगर निगम से क्षतिपूर्ति दंड वसूला जाए। इसके साथ ही दोषी अधिकारियों की सीआर में इस विफलता को दर्ज किया जाए। उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से दायर आवेदन में कहा गया है कि सूपाताल और हनुमानताल के आसपास के रहवासी क्षेत्रों की गंदगी तालाबों में मिल रही है। नगर निगम ने गंदगी को तालाबों में मिलने से रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है। इस कारण सूपाताल की मछलियाँ मर रही हैं। हनुमानताल का जल प्रदूषण सी ग्रेड तक पहुँच गया है। अधिवक्ता प्रभात यादव ने कहा कि एनजीटी ने 6 जुलाई 2007 को आदेश दिया था कि नदियों, तालाबों और जलस्त्रातों में दूषित जल और अवशिष्ट को मिलने से रोका जाए। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्थानीय निकायों और निजी व्यक्तियों से क्षतिपूर्ति दंड वसूला जाए। इसके बाद भी नगर निगम ने सूपाताल और हनुमानताल में जल प्रदूषण रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है।
Created On :   2 Jun 2021 7:32 PM IST