- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मप्र हाईकोर्ट में 6 नए जजों की...
मप्र हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति की गई है। इनमें उच्च न्यायिक सेवा के अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक कुमार अग्रवाल और राजेन्द्र कुमार वर्मा के नाम शामिल हैं। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को केन्द्र सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। मप्र हाईकोर्ट में वर्तमान में 24 जज कार्यरत हैं, 6 नए जजों की नियुक्ति से जजों की संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी। हाईकोर्ट जज नियुक्त होने वाले अनिल वर्मा वर्तमान में हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार, अरुण कुमार शर्मा जिला न्यायाधीश छतरपुर, सत्येन्द्र कुमार सिंह प्रमुख सचिव विधि, सुनीता यादव जिला न्यायाधीश दतिया, दीपक कुमार अग्रवाल जिला न्यायाधीश ग्वालियर और राजेन्द्र कुमार वर्मा जिला न्यायाधीश भोपाल के पद पर कार्यरत हैं। नए जजों की शपथ ग्रहण समारोह की तिथि जल्द तय होने की संभावना है।
Created On :   19 Jun 2021 2:48 PM IST