कोरोना से निपटने अहमदनगर, मालेगांव और सोलापुर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के दस्ते की नियुक्ति- देशमुख 

Appointment of squad of specialist doctors to deal with Corona- Deshmukh
कोरोना से निपटने अहमदनगर, मालेगांव और सोलापुर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के दस्ते की नियुक्ति- देशमुख 
कोरोना से निपटने अहमदनगर, मालेगांव और सोलापुर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के दस्ते की नियुक्ति- देशमुख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते अहमदनगर, मालेगांव और सोलापुर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के दस्ते की नियुक्ति की गई है। रविवार को प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यह जानकारी दी। देशमुख ने कहा कि कोरोना को अधिक प्रभाव के कारण तीन जगहों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के दस्ते की नियुक्ति करने की मांग स्वास्थ्य विभाग ने की थी। इसके अनुसार अहमदनगर के लिए मुंबई के ग्रैण्ट मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. पल्लवी सापले और औरंगाबाद के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भारत चव्हाण की नियुक्ति की गई है।

मालेगांव में धुलिया के भाऊसाहब हिरे शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. श्रीराम गोसाई और इसी महाविद्यालय के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अजय सुभेदार को भेजा जाएगा। वहीं सोलापुर में जिले के डॉ.वैशंपायन मेमोरियल शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संजीव ठाकुर और इसी  महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. प्रसाद की नियुक्ति कोरोना नियंत्रण और तकनीकी सलाह के लिए की गई है। देशमुख ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तीनों जगहों पर कार्यभार स्वीकारने के बाद कोरोना के नियंत्रण के लिए संबंधित मशीनरी को मार्गदर्शन करेगी। 

 

Created On :   19 April 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story