जेएनके विवि में विषय विशेषज्ञ और सहायक प्राध्यापक पदों पर नियुक्ति घोटाला!

Appointment scandal on assistant professorship posts in JNK University
जेएनके विवि में विषय विशेषज्ञ और सहायक प्राध्यापक पदों पर नियुक्ति घोटाला!
जेएनके विवि में विषय विशेषज्ञ और सहायक प्राध्यापक पदों पर नियुक्ति घोटाला!

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में विषय विशेषज्ञ और सहायक प्राध्यापक पदों पर नियुक्ति में घोटाले होने का आरोप लगाते हुए पूरी प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की एकलपीठ ने  याचिका में बनाए गए अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने कहा है।
                                         भोपाल निवासी डॉ. पंकज कुमार शर्मा की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता स्नातक और स्नातकोत्तर के बाद पीएचडी की उपाधि अर्जित कर चुका है। उसने 28 जून 2016 को जेएनकेविवि द्वारा निकाले गए विज्ञापन के आधार पर सहायक प्राध्यापक और विषय विशेषज्ञ पद के लिए आवेदन किया। इसके  बावजूद विवि ने उस विज्ञापन के आधार पर कोई नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न नहीं की। हालांकि 5 अक्टूबर 2016 को दूसरा विज्ञापन इन्हीं पदों के लिए जारी कर दिया।

                              इस बार भी याचिकाकर्ता ने आवेदन किया, किन्तु उसे 25 मई 2016 को आयोजित साक्षात्कार में आमन्त्रित नहीं किया गया। जब इसका विरोध ईमेल के जरिये किया गया तो जवाब आया और 19 जून और 20 जून 2017 को दोनों पदों के साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। आरोप है कि विवि प्रशासन ने मनमाने तरीके से याचिकाकर्ता की वरिष्ठता, रिसर्च पेपर पब्लिकेशन और सेमिनार आदि के अनुभव को दरकिनार करके डॉ. वैशाली शर्मा और डॉ. हेमलता अहिरवार को कम योग्यता के बाद भी चयनित कर लिया, जो अवैधानिक है। याचिकाकर्ता का दावा है कि याचिकाकर्ता द्वारा स्कोर कार्ड मांगे जाने पर भी नहीं दिया गया, जिससे लगता है कि विवि प्रशासन ने अपने चहेतों को उपकृत करने घोटालेबाजी की है।जेएनकेविवि में विषय विशेषज्ञ और सहायक प्राध्यापक पदों पर नियुक्ति घोटाला में याचिका में बनाए गए अनावेदकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मामले पर हुई प्रारंभिक सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका में बनाए गए अनावेदकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अजय रायजादा और अंजना श्रीवास्तव पैरवी कर रहीं हैं।

 

Created On :   3 Feb 2018 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story