- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में 6550 किलोमीटर सड़क...
महाराष्ट्र में 6550 किलोमीटर सड़क लंबाई के निर्माण को मंजूरी
By - Bhaskar Hindi |2 Aug 2022 2:05 PM IST
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महाराष्ट्र में 6550 किलोमीटर सड़क लंबाई के निर्माण को मंजूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत महाराष्ट्र में 6550 किलोमीटर सड़क लंबाई के निर्माण को मंजूरी दी गई है। साथ ही इसी चरण के तहत राज्य में 2925.92 किलोमीटर की 430 सड़के पहले ही स्वीकृत की गई है।
भाजपा सांसद रामदास तडस ने लोकसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों को आपस में जोडे जाने को लेकर सवाल पूछा था। इसके लिखित जवाब में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने आगे बताया कि 3492.74 किलोमीटर लंबाई की कुल 577 सड़कों के लिए पूर्व अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से पूर्व अधिकार प्राप्त समिति की अभियुक्तियों पर अनुपालन रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
Created On :   2 Aug 2022 7:32 PM IST
Next Story