आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने को मिली मंजूरी

Approval to start diploma course in disaster management
आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने को मिली मंजूरी
आपदा प्रबंधन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने को मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने मुंबई के नागरी संरक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने की मंजूरी दी है। सोमवार को सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार महाविद्यालय में शुरू किया जाने वाला आपदा प्रबंधन डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूर्णकालिक होगा। इस पाठ्यक्रम की अवधि एक साल की होगी। सरकारी संस्था होने के चलते पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक शैक्षणिक शुल्क लगभग 59 हजार रुपए ली जाएगी। 

आपदा प्रबंधन डिप्लोमा का पाठ्यक्रम, प्रवेश, परीक्षा पद्धति व अन्य फीस के बारे में प्रशासनिक फैसला करने का अधिकार महाविद्यालय को दिया गया है। सरकार का कहना है कि राज्य में आपदाजनक घटनाओं के समय नागरिकों को तत्काल प्राथमिक मदद उपलब्ध कराने की जरूरत होती है। पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए जरूरी सभी सुविधाएं नागरी संरक्षण निदेशालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए नागरी संरक्षण निदेशालय के अधिकार क्षेत्र वाले नागरी संरक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में पाठ्यक्रम शुरू करने को मंजूरी दी जा रही है। 

 

Created On :   24 Feb 2020 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story